गम्भीर तथा सनसनीखेज अपराधों को कारित करने वाले आदतन अपराधियों के खिलाफ प्रभावी विधिक कार्यवाही करने के लिये कार्ययोजना।
जघन्य व सनसनीखेज अपराधों को कारित करने वाले सभी अपराधियों का उनके निवास थाने के आधार पर अभिलेखीकरण व बीट कर्मचारी द्वारा लगातार निगरानी ।
थाने पर उपस्थित महिला बीट कर्मचारी द्वारा अपनी बीटों में भ्रमण करना तथा भ्रमण के दौरान महिलओं से संवाद व उनकी शिकायतों का समाधान करना।
मोबाइल एप्प के माध्यम से स्कूल, कॉलेज, पार्क, बाजार, मॉल, और बैंकों का Navigation के आधारा पर निरीक्षण करना ।
थाना मालखाना डिजिटलीकरण, मालखाने संचालन की दक्षता और प्रभावशीलता में सुधार के लिए कार्ययोजना है। जिसमें QR Code स्कैनिंग, पुनर्प्राप्ति प्रणाली और रीयल-टाइम ट्रैकिंग सिस्टम हैं।
मोबाइल डिवाइस को डाउनलोड के लिए, आपको अपने मोबाइल डिवाइस के गूगल प्ले स्टोर (Android डिवाइस के लिए) में जाकर Zone Agra Police को सर्च करें
यहां हम अपराधियों का पंजीकरण करते हैं।
यहां हम अपराधियों का आपराधिक इतिहास देखते हैं।
यहां हम अपराधियों का सत्यापन करते हैं।
यहां हम अपराधियों का आपराधिक रिपोर्ट ऐक्सपोर्ट कर सकते हैं।
Official website of Uttar Pradesh Police
Official website of Home ministry Uttar Pradesh
Official website of Uttarpradesh Police